Five militants have surrounded the security forces in Ramban area of Jammu and Kashmir. Encounter with terrorists is going on. Haryana Police has arrested the terrorist coming to Delhi hiding in a truck. The terrorist has been handed over to the Jammu police. Many clubs in Gujarat have canceled Dandiya Nights due to rain. Following this decision, many clubs will not hold Dandiya Nights on September 29 and 30.
जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को घेर लिया है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ जा रही है। ट्रक में छिपकर दिल्ली आ रहे आतंकी को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आतंकी को जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बारिश के कारण गुजरात के कई क्लबों ने डांडिया नाइट्स को रद्द कर दिया है। इस फैसले के बाद 29 और 30 सितंबर को कई क्लब डांडिया नाइट्स का आयोजन नहीं करेंगे।
#topnews, #headline #JammuKashmir